शिक्षक की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को किया शर्मशार,जब शिक्षक खुद करें छात्राओं से गंदी हरकत फिर कैसे थमेगा राजस्थान मे दुष्कर्म के मामले

शिक्षक की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को किया शर्मशार,जब शिक्षक खुद करें छात्राओं से गंदी हरकत फिर कैसे थमेगा राजस्थान मे दुष्कर्म के मामले

शिक्षक की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को किया शर्मशार,जब शिक्षक खुद करें छात्राओं से गंदी हरकत फिर कैसे थमेगा राजस्थान मे दुष्कर्म के मामले

जालोर

शिक्षक की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को किया शर्मशार,जब शिक्षक खुद करें छात्राओं से गंदी हरकत फिर कैसे थमेगा राजस्थान मे दुष्कर्म के मामले

रानीवाड़ा के करड़ा थाना क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रा 30 सितंबर को स्कूल में मार्कशीट लेने पहुंची थी। इस दौरान स्कूल में टीचर सुनील कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने करड़ा थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाधिकारी अवधेश सांदू ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बी ढाणी, करवाड़ा से 12वीं कक्षा पास की। 30 सितंबर को वह 12वीं की मार्कशीट, टीसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट एवं चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिये अपने स्कूल प्रिंसिपल के पास गई। प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र देने के बाद परीक्षा प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक सुनिल कुमार के पास मार्कशीट लेने गई। इस दौरान उन्होंने मार्कशीट देने के बहाने अलमारी पीछे बुलाकर गलत इशारे करने लगा  और कपड़ो पर गलत टिप्पणी करने लगा । पीड़िता छात्रा ने आरोप लगाया  कि टीचर ने साइन गलत होने की बात कहकर दोबारा स्कूल बुलाया। इसके बाद कहा कि साइन करना सिखाता हूं और मुझे अपने पास अलमारी के पीछे बुलाया। वहां रजिस्टर में जगह बताकर बोले यहां अपने साइन करो। इस दौरान हाथ पकड़कर गलत तरीके से छूते हुए कम आवाज में मुझसे दोस्ती करने एवं आगे लगातार संपर्क में रहकर संबंध बनाने की बात कही। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसके पिता ने संबंधित थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस जुटी मामले की जांच में