युवाओं में जमकर जाम छलके और घरों में मीठे पकवान भी बने खुशी
युवाओं में जमकर जाम छलके और घरों में मीठे पकवान भी बने खुशी का उसका इतना था कि बीआरटीएस एमजी रोड विजयनगर ,MR10, राजवाड़ा, 56 दुकान, आनंद बाजार ,चौपाटी, सराफा चौपाटी, पर भारी दबाव बना रहाI

युवाओं में जमकर जाम छलके और घरों में मीठे पकवान भी बने खुशी का उसका इतना था कि बीआरटीएस एमजी रोड विजयनगर, MR10, राजवाड़ा, 56 दुकान, आनंद बाजार, चौपाटी, सराफा चौपाटी पर भारी दबाव बना रहा I
इन सड़कों पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी इस दौरान सभी प्रमुख चौराहों पर खासा पुलिस बल था इस दौरान पुलिस के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई तीन सवारी ,हुड़दंग करने व नशा करने वालों को रोका गया I एवं कुछ को समझाइश देकर छोड़ा गया I