जार उदयपुर जिला इकाई की बैठक रविवार 20 अप्रैल 2025 को बीएपीएस, स्वामीनारायण मंदिर दुर्गा नर्सरी रोड उदयपुर पर संरक्षक

श्री नरेश चंद्र जी शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुभाष जी शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुई । जिसमें नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा  की गई।

जार उदयपुर जिला इकाई की बैठक रविवार 20 अप्रैल 2025 को बीएपीएस, स्वामीनारायण मंदिर दुर्गा नर्सरी रोड उदयपुर पर  संरक्षक
जार उदयपुर जिला इकाई की बैठक रविवार 20 अप्रैल 2025 को बीएपीएस, स्वामीनारायण मंदिर दुर्गा नर्सरी रोड उदयपुर पर  संरक्षक

श्री नरेश चंद्र जी शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुभाष जी शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुई ।
जिसमें नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा  की गई।
1.जार उदयपुर जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण दिनांक 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार को किया जाना तय किया गया।
समय:  प्रातः 10 बजे से 1बजे तक।
(कार्यकारणी,स्थान और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी शीघ्र समूह में प्रेषित की जाएगी)
2. अनुशासन समिति का गठन किया गया।
प्रभारी :श्री सुभाष जी शर्मा 
अनुशासन समिति सदस्य:श्री राजेश वर्मा, श्री अनिल चतुर्वेदी, 
 श्री मदन चौधरी
3.मासिक पुरस्कार समिति: प्रति माह शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब और फोटो की श्रेणियों में पत्रकारों का चयन पुरस्कार के लिए करना।
प्रभारी:श्री नरेश जी शर्मा 
समिति सदस्य : 
श्री नानालाल आचार्य,
श्री हरीश नवलखा, 
श्री अनिल चतुर्वेदी, 
श्री बाबूलाल ओड, श्रीमती सुनीता माहेश्वरी
3. वर्ष में एक बार जार सदस्यों के परिवार के लिए  कार्यक्रम हो जिसमें महिलाएं एवं बच्चों की भागीदारी हो।
जिसके लिए जिम्मेदारी श्री सुनील कालरा को दी गई।
4. जार समूह के लिए आचार संहिता तय करने का निर्णय किया गया।
5. जार की डायरेक्ट्री के लिए भी सुझाव प्राप्त हुआ जिसके लिए शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
6. जार महिला संगठन के लिए भी प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा गया है।
7. किसी भी जार सदस्य को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।समूह में अनावश्यक चर्चा नहीं करें।


 बैठक में 
श्री राजेश वर्मा, श्री कौशल मूंदड़ा, श्रीमती सुनीता माहेश्वरी, श्री अनिल चतुर्वेदी, श्री नवरतन खोखावत, श्री हरीश नवलखा, श्री उमेश चौहान,श्री घनश्याम जोशी, श्री दीपक माली, श्री जितेन्द्र माथुर, श्री गोपाल लोहार, श्री दिनेश ओदिच्य, श्री नरेश कहार, श्री हिमांशु परिहार, श्री सतीश मेघवाल, श्री मदन चौधरी, श्री नारायण लाल सेन, श्री पृथ्वी राज जी,श्री सुनील कालरा, योवंत राज माहेश्वरी उपस्थित रहे।


बैठक का समापन जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा राजदीप द्वारा  संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सहयोगात्मक रूप से सभी को कार्य करने के लिए कहते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।