जीनगर सेवा संस्थान ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग

गुड़ामालानी: जिले के जीनगर मोहल्ले में रविवार को जीनगर सेवा संस्थान के तत्त्वाधान में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जीनगर सेवा समिति के अध्यक्ष चंपालाल वर्मा

जीनगर सेवा संस्थान ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग
जीनगर सेवा संस्थान ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग

जीनगर सेवा संस्थान ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग गुड़ामालानी:

जिले के जीनगर मोहल्ले में रविवार को जीनगर सेवा संस्थान के तत्त्वाधान में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जीनगर सेवा समिति के अध्यक्ष चंपालाल वर्मा का जीनगर सेवा समिति की तरफ से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बैग वितरण कार्यक्रम के समाजसेवी अधिशासी अभियंता गुलाबाराम राठौड़ द्वारा जीनगर समाज के छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किया गया। तो वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता गुलाबाराम राठौड़ ने कहा कि समाज का उत्थान शिक्षा से ही होता है

इसलिए ज्यादा से ज्यादा समाज के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी अधिशासी अभियंता गुलाबाराम राठौड़, सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता चंपालाल वर्मा, सचिव व्याख्याता वेहनाराम सोनगरा, कोषाध्यक्ष नरसिंह मल, उपाध्यक्ष हस्तीमल, वरिष्ठ अध्यापक तेजाराम, बाबूलाल, जोगाराम वाघेला, मोहनलाल, चेलाराम, महेश कुमार, पारसमल, भोपाल चन्द्र अरविंद कुमार उपस्थित रहे। रिपोर्ट- जगदीश दहिया