भूपाल नोबल्स संस्थान में खेल महाकुम्भ में कबड्डी और ठा. गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान में स्व. ठाकुर गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता एवं खेल महाकुंभ के आरंभ में आज विधि संकाय द्वारा कबड्डी और बीएनआईपीएस द्वारा क्रिकेट का आयोजन किया गया

महिला कबड्डी में बी एन फिजिकल और पुरुष वर्ग में कला संकाय विजेता
विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान में स्व. ठाकुर गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता एवं खेल महाकुंभ के आरंभ में आज विधि संकाय द्वारा कबड्डी और बीएनआईपीएस द्वारा क्रिकेट का आयोजन किया गया। खेल के आरंभ में बी एन स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ हितेश जी रावल के भाषण द्वारा सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि संकाय के अधिष्ठाता महोदय डॉ अभय कुमार जारोली द्वारा ड्रॉ निकालकर किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन एवं स्पोर्टस बोर्ड चेयरमैन डॉ राजेंद्र सिंह जी शक्तावत, बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज के डीन डॉ देवेंद्र सिंह सिसोदिया, फार्मेसी आईपीएस के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह जी राणावत, फिजिकल कॉलेज एजुकेशन के डीन डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के रेफरी डॉक्टर उम सिंह राठौड़ थे। महिला वर्ग में बीएन फिजिकल कॉलेज की टीम विजेता रही। पुरुष वर्ग में फैकल्टी ऑफ आर्ट्स विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में इंचार्ज डॉ दीपक मरोठिया ने बताया की टी10 मुकाबलो में महिला वर्ग में आज फैकल्टी ऑफ़ साइंस विजेता रही।
पुरुष वर्ग में बी एन पब्लिक स्कूल और फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी अपने-अपने मुकाबलों में विजेता रहे। कबड्डी के कार्यक्रम का संचालन विधि संकाय के पीयूष चौहान और विष्णु प्रिया दाधीच द्वारा किया गया। डॉ पुष्प लता डांगी, किरण चौहान, डॉ कृष्णा राणावत, चंद्रभान सिंह राणावत, मुकेश कोठारी सुखलाल जी पटेल का योगदान रहा ।