कराटे व मुक्केबाजी में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

karate boxing show

कराटे व मुक्केबाजी में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

हाल ही नवंबर  माह में सीकर में आयोजित राज्य विद्यालय मुक्केबाजी एवम कराटे प्रतियोगिता में अभिनव स्कूल, गायरियावास स्थित आरसीकेके मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने उदयपुर की टीम से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। कराटे व मुक्केबाजी में एकेडमी के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 1 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक समेत कुल 5 पदक जीते। एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेते हुए भावेश चौधरी ने रजत व दिविज सोलंकी ने कांस्य पदक जीता इसी प्रकार कराटे प्रतियोगिता के 19 वर्ष आयु वर्ग में करण मेनारिया ने स्वर्ण पदक व 17 वर्ष आयु वर्ग में भव्य श्रीमाली ने रजत व पुनीत मेनारिया ने कांस्य पदक हासिल किया।
 पूर्वा श्रीमाली व हर्षी जैन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।