Balakot strike की सालगिरह पर पुलवामा में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट, किया गया अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर: साल 2019 में जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक की गई थी।

Balakot strike की सालगिरह पर पुलवामा में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट, किया गया अंतिम संस्कार जम्मू कश्मीर:
साल 2019 में जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक की गई थी। इस दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jaish e mohammed) के ट्रेनिंग सेंटर को नेस्तनाबूद कर दिया गया था। भारतीय वायु सेना के जवानों द्वारा भारतीय सीमा को पार कर पाकिस्तान में प्रवेश किया गया था, लेकिन आज पुलवामा में जहां एक ओर बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Air strike) की सालगिरह मनाई जा रही है, तो वही बीते रविवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजय शर्मा जो कि बैंक में सुरक्षाकर्मी थे, पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलवामा में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की जिम्मेदारी कश्मीरी संगठन टीआरपीएफ (TRF) ने ली है। जिसके बाद कश्मीर में हालात काफी नाजुक हो गए हैं। इस मामले को लेकर कश्मीर के डीआईजी रईस अहमद का कहना है कि संजय शर्मा को मारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सबूत के आधार पर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार समेत कश्मीरी नेताओं ने पंडित संजय शर्मा की मौत पर दुख व्यक्त किया है।