उदयपुर: खेमपुरा जलाशय का वाल्व खराब, जलापूर्ति एक दिन के लिए स्थगित
उदयपुर के खेमपुरा जलाशय में वाल्व खराब होने से 22 अप्रैल की जलापूर्ति स्थगित। जानें प्रभावित क्षेत्र और नागरिकों के लिए सुझाव।

उदयपुर, 21 अप्रैल – शहर के नगर उपखंड सप्तम क्षेत्र में खेमपुरा उच्च जलाशय से होने वाली जलापूर्ति वाल्व खराबी के कारण एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने दी।