क्षत्रिय युवक संघ ने मनाई मिहिर भोज की जयंती

क्षत्रिय युवक संघ ने मनाई मिहिर भोज की जयंती

क्षत्रिय युवक संघ ने मनाई मिहिर भोज की जयंती
क्षत्रिय युवक संघ ने मनाई मिहिर भोज की जयंती

भीनमाल 

प्रतिहारों की प्राचीन राजधानी रहे भीनमाल में आज महान सम्राट श्री मिहिरभोज की जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। श्री क्षत्रिय युवक संघ, भीनमाल प्रांत की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के संयोजक श्री रेवत सिंह जी पाटोदा के सानिध्य व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

भारतीय उपमहाद्वीप में प्राचीन एवं मध्यकालीन दौर के संक्रमण काल में एक महान साम्राज्य स्थापित करने, विदेशी आक्रमणों को रोकने में प्रमुख भूमिका निभाने तथा तत्कालीन भारतवर्ष को एकसूत्र में पिरोने जैसे महान कार्यों के लिए आदिवराह सम्राट श्री मिहिरभोज प्रतिहार को हमेशा आदर के साथ याद किया जाएगा।

जयंती समारोह में भीनमाल विधायक श्री पूरा राम जी चौधरी, जिला प्रमुख श्री राजेश कुमार जी गोयल, पूर्व जिला प्रमुख श्री बन्ने सिंह जी गोहिल, श्री हिंदू सिंह जी दूठवा, श्री प्रकाश सिंह जी राव मांडोली, श्री अशोक सिंह जी ओपावत एवं संभाग प्रमुख श्री अर्जुन सिंह जी देलदरी सहित कार्यक्रम को संबोधित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध जन एवं बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।