कुबड़ नाथ महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन मांगता गांव में सम्पन्न
मांगता गांव में कुबड़ नाथ महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। अहमदाबाद निवासी मणिलाल जी बोरिसा मुख्य यजमान रहे। तीन दिवसीय आयोजन में शोभायात्रा, रूद्र यज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा की गई। गांव के लोगों और श्री कुबड़ माता मन्दिर समिति के सदस्यों की रही विशेष भागीदारी।
मांगता, राजस्थान:
बड़ नाथ महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम मांगता गांव में सम्पन्न हुआ। इसमें अहमदाबाद निवासी मणिलाल जी बोरिसा मुख्य यजमान के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
जुझार सिंह परमार ने बताया कि प्रथम दिन कुबड़ नगरी मांगता में भव्य शोभायात्रा व गणपति पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी प्रकार द्वितीय दिवस रूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं तृतीय दिन प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुबड़ नाथ महादेव, मां पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय, हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई।
प्राण प्रतिष्ठा में पंडित की भूमिका में भुवनेश दवे व दिवाकर दवे हैं और उनके साथ उनकी टीम लगी हुई है। कलश और ध्वजा चढ़ाने के बाद "हर हर महादेव" के जयकारों से कूबड़ नगरी मांगता गुंजायमान हो गई।
इस दौरान श्री कुबड़ माता मन्दिर विकास सेवा समिति के अध्यक्ष कमल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष डालूराम मेघवाल, सचिव सौहन चौहान, सुरता राम पवांर (संरक्षक), बालाराम सुथार, पोकर राम बामणिया, मूलाराम दर्जी, गौतम भाई बोरिसा, सुनील भाई बोरिसा, अनोपसिंह, सवाई सिंह, गोगाराम, पुजारी द्वारका राम, मौहन सैन, जगदीश सैन, हनुमान प्रसाद, रमेश लौहार, मुनीया गर्ग और अहमदाबाद का बोरिसा परिवार के साथ मांगता गांव के लोग उपस्थित रहे।