आमेट में एसीजेएम् न्यायालय की मांग को लेकर वकील आंदोलन पर, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता अधिवक्ता प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि आमेट में विगत लंबे समय से क्षेत्र के लिए ऐसीजेएम् न्यायालय को लेकर मांग बार द्वारा उठाई जाती रही हैं। इसी को लेकर बुधवार को सभी अधिवक्ता न्यायालय में धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे।

आमेट में एसीजेएम् न्यायालय की मांग को लेकर वकील आंदोलन पर, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।
स्थानीय बार एसोसिएशन संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में वकीलो ने आज कार्य बहिष्कार प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता अधिवक्ता प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि आमेट में विगत लंबे समय से क्षेत्र के लिए ऐसीजेएम् न्यायालय को लेकर मांग बार द्वारा उठाई जाती रही हैं। इसी को लेकर बुधवार को सभी अधिवक्ता न्यायालय में धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद लश्कार,वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश देवपुरा,किशनलाल शर्मा,शराफत हुसैन फौजदार, डालचंद जाट, भानु कुमार सोनी, धर्मेश शर्मा, प्रदीप सिंह राठौड़, संदीप वैष्णव मोहम्मद नूर शेख, मनोहर लाल खटीक सत्यनारायण व्यास,विनोद मेवाड़ा, विकास शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा करण सिंह भाटी गोपाल व्यास आदि अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया