रामायण के किरदार ऊपर भद्दा मजाक AIIMS एआईआईएमएस में सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से हंगामा हो गया गिरफ्तारी की मांग
रामायण के किरदार ऊपर भद्दा मजाक AIIMS एआईआईएमएस में सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से हंगामा हो गया गिरफ्तारी की मांग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के कुछ विद्यार्थियों द्वारा रामलीला का मंचन करना विवादों में घिर गया , छात्रों पर कथित तौर पर अभद्रता करना तथा रामायण के किरदारों की हंसी उड़ाने का आरोप है। जिस पर सोशल मीडिया पर इनकी जमकर खिंचाई हो रही है, तथा इन छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।AIIMS के छात्रों द्वारा रामलीला मंचन की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस पर एम स्टूडेंट एसोसिएशन ने रविवार को बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि छात्रों की ओर से हम इस नाटक के लिए क्षमा मांगते हैं। इसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि ना हो इसका हम सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। इस नाटक में रामलीला नाटक के समय राम लक्ष्मण और शूर्पणखा के सवाद वाला यह वीडियो क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो उसे देखकर देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।इसके बाद तो #ArrestAIIMSCULPRINT और#antihiduunacademy जैसे #टि्वटर पर ट्रेड में बने रहे सोशल मीडिया पर इन खबरों में बताया गया है। कि इस नाटक का मंचन शोएब आफताब छात्र नामक छात्र द्वारा किया गया। जिस ने जानबूझकर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते हुए अपमान किया।