काव्यस्थली पटल पर कवि श्रेष्ठ भूपेंद्र राघव द्वारा लाइव काव्यपाठ हुआ संम्पन्न ।

जयपुर । काव्यस्थली पटल पर कवि श्रेष्ठ भूपेंद्र राघव का लाइव काव्यपाठ संपन्न हुआ। काव्य पाठ आरंभ करते हुए सर्व प्रथम उन्होंने पटल के संस्थापक डॉ सुनीता शर्मा एवं जे पी शर्मा का आभार

काव्यस्थली पटल पर कवि श्रेष्ठ भूपेंद्र राघव द्वारा लाइव काव्यपाठ हुआ संम्पन्न ।
काव्यस्थली पटल पर कवि श्रेष्ठ भूपेंद्र राघव द्वारा लाइव काव्यपाठ हुआ संम्पन्न ।

जयपुर । काव्यस्थली पटल पर कवि श्रेष्ठ भूपेंद्र राघव का लाइव काव्यपाठ संपन्न हुआ। काव्य पाठ आरंभ करते हुए सर्व प्रथम उन्होंने पटल के संस्थापक डॉ सुनीता शर्मा एवं जे पी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए काव्यस्थली को एक अलग और नई पहचान देने के लिए पटल की प्रसंसा करते हुए दोनों भाई बहन को साधुवाद दिया। 

राघव ने कहा कि डॉ सुनीता शर्मा एवं जे पी शर्मा के निर्देशन में अच्छे रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए काव्यस्थली पटल ने एक नया कदम एक नई सोच को साकार रूप दिया है और साहित्य जगत में सेवा रुपी कार्य करते हुए छोटे से छोटे रचनाकार को भी आगे लाना और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ाने का जो उनका संकल्प है वो उन्हें अलग ही पहचान दिलाता है।

भूपेंद्र राघव ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना उसके पश्चात वीर रस और सौंदर्य रस पर अपनी श्रेष्ठ कविताओं का पाठ किया परमवीर अभिमन्यु पर रचित अपनी विस्तृत कविता के कुछ मुख्य अंशों को सुनाते हुए पटल पर वीर रस की वर्षा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया काव्यस्थली पटल का यह प्रथम लाइव एकल काव्य पाठ था जिसे सफल बनाने के लिए एडमिन पैनल ने भूपेंद्र राघव का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।