पंचायत चुनाव :पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

पंचायत चुनाव :पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

पंचायत चुनाव :पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी।

कच्छ
पंचायत चुनाव :पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

8686 ग्राम पंचायतों के चुनावी नतीजे गुजरात में मंगलवार को घोषित किए गए|कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल नजर आया।कच्छ जिले की अंजार तहसील के दुधई गांव में एक रैली के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।वीडियो सामने आने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि मामले पर कच्छ के रेंज IG से बातचीत हुई है।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।मंगलवार को  दुधई गांव में 4200 मतों से चुनाव परिणाम घोषित किया गया। रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार 1026 मतों के साथ विजेता घोषित की गईं।उनके समर्थक मतदान केंद्र से जीत का जश्न मनाने के लिए निकल पड़े।भीड़ में कुछ लोगों ने "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाना शुरू कर दिया।नारे लगाने वालों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।विजयी महिला सरपंच रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार के पति रघु भाई कोठीवाड़ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमें भी वीडियो की जानकारी मिली है। हमारे समर्थक जश्न में नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन देश विरोधी नारे लगाने वालाें के बारे में कोई जानकारी नहीं है।