जिले में अवैध बजरी खनन बेलगाम भू माफियाओं की मनमानी

जिले में अवैध बजरी खनन बेलगाम भू माफियाओं की मनमानी

जिले में अवैध बजरी खनन बेलगाम भू माफियाओं की मनमानी

जालौर

जिले में अवैध बजरी खनन बेलगाम भू माफियाओं की मनमानी

जालौर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र गत भरूडी नदी और रामसीन नदी से प्रतिदिन सैकड़ों बजरी से भरे ट्रैक्टर धड़ल्ले से शहर के आम रोड से गुजरते हैं जिससे अवैध खनन तो होता ही है बल्कि राजस्व को भी एक मोटा नुकसान होता है,मगर बेपरवाह प्रशासन मानो कुंभ कर्ण की नींद सो रहा है लो एन ऑर्डर होने के बावजूद प्रशासन का ऐसा ढीला रवैया प्रशासन को संदेह के दायरे में खड़ा करता है
 कभी कभार ऊपरी दबाव के कारण लीपापोती के तौर पर कारवाई की जाती है और बजरी से भरे टैक्टर जब्त किए जाते है मगर राजनीतिक दबाव के चलते भू माफिया की अंतिम कड़ी तक नहीं पहुंच पाते है! अंत पुलिस प्रशासन को मामला संज्ञान में लेते हुए इस पर कारवाई करनी चाहिए