भाजपाइयों द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के चल रहे जन्मदिन पखवाड़े पर पोस्टकार्ड लिखे

भाजपाइयों द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के चल रहे जन्मदिन पखवाड़े पर पोस्टकार्ड लिखे

भाजपाइयों द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के चल रहे जन्मदिन पखवाड़े पर पोस्टकार्ड लिखे

भीनमाल

भाजपाइयों द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के चल रहे जन्मदिन पखवाड़े पर पोस्टकार्ड लिखे

भीनमाल नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दृढ व्यक्तितत्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्रोत,नव विचार के संवर्धक, प्रभावशाली कार्य साधक, यथार्थवादी, आदर्शवादी,कडे अनुशासन के आग्रही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा भीनमाल नगर द्वारा आज जालौर सिरोही के लोकप्रिय सांसद देवजी पटेल के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री मोदी के चल रहे जन्मदिन पखवाड़े मैं आज प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं पोस्टकार्ड लिख कर दि राष्ट्रहित के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीघार्यु होने की सभी भाजपाइयों ने प्रार्थना की गई। इस अवसर पर भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ,नगर महामंत्री प्रवीण एम दवे, जुंजाणी मंडल अध्यक्ष टीकम सिंह राणावत, नगर उपाध्यक्ष महादेवा राम घाँची, संतोष सोनी, ओमप्रकाश सांखला, युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री प्रकाश जांगु,Obc मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह राव, सर्जन सिंह राजपूत,बाबूनाथ पूरी,पूर्व नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी, जोरावर सिंह राव, लक्ष्मण भजवाड, दिनेश सोनी, शायर पूरी, इंद्रसिंह राव,रोहित मालवीय,चिंकुसिंह , भरत मेघवालसहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे !