गुड़ामालानी में 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

गुड़ामालानी में 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

गुड़ामालानी में 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

गुडामालानी के 108 एंबुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजी । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखाराम प्रजापत गांव डबोई ने मध्यरात्री को 108 पर कॉल किया । एंबुलेंस पायलट दीपाराम सांहु व ईएमटी पूनमसिंह मौके पर पहुंचे एवं मरीज को सीएचसी गुढ़ामालानी के लिए रवाना हुए । इस बीच रास्ते में मीरां देवी पत्नी गोरखाराम को प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर 108 एंबुलेंस को रोककर ईएमटी पूनम सिंह ने पायलट दीपाराम सांहु के सहयोग से सुरक्षित प्रसव करवाया । एवं जच्चा - बच्चा दोनों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया । जहां मां ओर बेटा दोनों बिल्कुल है । स्वस्थ हैं