पटवार संघ ने किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का बहिष्कार
पटवार संघ ने किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का बहिष्कार
पटवार संघ ने किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का बहिष्कार
2 अक्टूबर से बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर
बागोड़ा तहसील मुख्यालय पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले पटवार संघ उपशाखा बागोड़ा ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वही उपशाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। प्रशासन गांवों के संग शिविर का बहिष्कार करने से राजस्व संबंधी काम पूरी तरह अटके हुए हैं। वही पटवार संघ ने मांगों को नहीं माने जाने तक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में का पूरी तरह बहिष्कार रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदनशील सरकार अपने कार्मिकों के प्रति संवेदनहीन बन चुकी है। सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। जिससे शिविर में ग्रामीणों के कार्य नहीं हो रहे हैं। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे। जब तक सभी मांगों पर सहमति नहीं बनती , तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व कानूनगो धरने पर मौजूद रहे।