विद्युत कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय बन्द कर जताया विरोध॥

विद्युत कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय बन्द कर जताया विरोध॥

विद्युत कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय बन्द कर जताया विरोध॥

सिद्धार्थनगर

विद्युत कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय बन्द कर जताया विरोध॥

06 अक्टूबर 2021को लगातार विद्युत कटौती से आजिज आकर सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व मे लगभग 08 दर्जन कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय को बंद करके विरोध जताया। बांसी फीडर द्वारा दिये जा रहे गांवो मे बिजली सप्लाई का बुरा हाल है।लगातार कटौती से आजिज आकर आज सपा नेता कमाल अहमद और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गये विरोध प्रदर्शन के बारे मे कहा कि आने वाले दशहरा मे बिजली की विशेष आवश्यकता होती है।सारा सिस्टम बिजली पर आधारित हो गया है। लगातार हो रही कटौती से बाल बच्चों पर बुरा प्रभाव पड रहा है।पढाई के साथ विद्यार्थियों का विषय भी पिछडता जा रहा है।महिलाओं के साथ कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।बिजली का बिल वसूलने के लिए विभाग के लोग घर घर वसूली कर रहे हैं परन्तु बिजली सप्लाई का टूटा खंभा,अधिक बिजली का बिल और सप्लाई टाईम देखने के लिए कोई मौजूद नहीं रहता है।विरोध प्रदर्शन मे रियाज खान जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पंडित गिरिजेश शुक्ला जिला सचिव यूथ ब्रिगेड अरबाज खान जिला सचिव यूथ ब्रिगेड अहमद रजा, मोहम्मद असहर,मोहम्मद गुलजार,इन्सान अली, रतनेश मिश्रा,राम किशुन अम्बेडकर,शाहिद अली के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।