आर्यन को जमानत-शाहरुख को एडवांस बर्थडे गिफ्ट,लेकिन आज रात जेल में ही रहना होगा आर्यन को

आर्यन को जमानत-शाहरुख को एडवांस बर्थडे गिफ्ट,लेकिन आज रात जेल में ही रहना होगा आर्यन को

आर्यन को जमानत-शाहरुख को एडवांस बर्थडे गिफ्ट,लेकिन आज रात जेल में ही रहना होगा आर्यन को

आर्यन को जमानत-शाहरुख को एडवांस बर्थडे गिफ्ट,लेकिन आज रात जेल में ही रहना होगा आर्यन को

मुंबई

आर्यन खान को जमानत मिल गई है।शाहरुख का जन्मदिन 2 नवंबर को है। इसलिए कोर्ट आदेश को शाहरुख के लिए एडवांस बर्थडे गिफ्ट माना जा सकता है|मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत दे दी है। फिलहाल आदेश की कॉपी न मिलने के कारण तीनों को शुक्रवार या शनिवार तक रिहा कर दिया जाएगा। दोपहर 3 बजे गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी।एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से दलील दीं, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी।आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान की कस्टडी का कोई कारण नहीं दिया गया है।