कलयुगी डॉक्टर की करतूत काट दिया मरीज का गुप्तांग
कलयुगी डॉक्टर की करतूत काट दिया मरीज का गुप्तांग
बाड़मेर
कलयुगी डॉक्टर की करतूत काट दिया मरीज का गुप्तांग
वैसे तो डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता हैं मगर इस कलयुग में कुछ ऐसे भी डॉक्टर होते हैं जो मरीज के लिए अभिशाप बन जाते हैं उनकी जिंदगी नर्क बना देते हैं
ऐसा ही मामला बाड़मेर से सामने आया है जहां पर पीड़ित अपने गुप्तांग पर मामूली फुंसी का आपरेशन करवाने स्थानीय राजकीय अस्पताल गया जहां पर डॉक्टर P.K. गोयल ने हॉस्पिटल में इलाज ना करवाने की सलाह दी और अपने निजी अस्पताल यश हॉस्पिटल मैं ऑपरेशन करने की बात कही जिसमें डॉक्टर पीके गोयल ,डॉक्टर सुनील खत्री, डॉक्टर प्रहलाद कालवी ने मरीज का ऑपरेशन किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया जब मरीज होश में आया और उसे पता चला की डॉक्टर ने उसके साथ क्या कुकर्म कर दिया फिर वह दुबारा हॉस्पिटल गया और डॉक्टर से मिला फिर डॉक्टर ने दुबारा ऑपरेशन करने के नाम पर उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए और उसके साथ धोखाधड़ी की ।पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उसके द्वारा डॉक्टर के अकाउंट में ट्रांसफर किए हुए गूगल पे ₹8000 बताएं उसने बताया कि डॉक्टर द्वारा उसे धमकाया भी गया पीड़ित न्याय की गुहार लगाकर आज जोधपुर आईजी के सामने पेश हुआ और अपना परिवाद रखा जिस पर उसे आश्वासन देते हुए जांच की बात कही