अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी के साथ-साथ जिला बन गया जुआरियों का गढ़

अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी के साथ-साथ जिला बन गया जुआरियों का गढ़

अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी के साथ-साथ जिला बन गया जुआरियों का गढ़

जालौर

अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी के साथ-साथ जिला बन गया जुआरियों का गढ़

जालौर जिले के सांचौर मे कल देर रात्रि 3:00 बजे जयपुर से आई सीडी और CID कि टीमों ने सांचौर की प्रसिद्ध होटल अमर इंटरनेशनल मैं छापेमारी की जिसमें 1- 2 नहीं लगभग 45 जुआरियों को धर पकड़ा यह सभी जुआरी हाई प्रोफाइल एवं वीआईपी जुआरी थे इसमें लगभग 40 जुआरी गुजराती थे जबकि होटल संचालक समेत चार अन्य राजस्थानी थे बता दे के पकड़े गए 45 जुआरियों के कब्जे से लगभग 34 लाख 55000 की राशि जप्त की गई सांचौर शहर के मुख्य चार रास्ता पर देर रात्रि हुई कार्रवाई कर पुलिस ने पकड़े युवा मामले में रविवार देर शाम खुलासा कर दिया होटल से 45 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 34 लाख ₹55000 की राशि बरामद की गई पुलिस ने होटल संचालक महेंद्र पूनिया को भी गिरफ्तार कर लिया सीआईडी सीबी के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस होटल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद शनिवार देर रात्रि को बड़ी संख्या में यहां पर जुआरी एकत्रित होने की बात सत्यापित होने पर सांचौर पुलिस के सहयोग से दबिश देकर कार्यवाही रात्रि 3:00 बजे की गई जिसमें 45 जनों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 5 जुआरी होटल की छत से कूदकर भागने का प्रयास किया जिसमें उनके हाथ पैर टूट गए जिसके बाद उन्हें गुजरात हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां उनका इलाज चालू है|