कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते गोगाजी मेला स्थगित

परेऊ गोगाजी मंदिर में लगने वाला भाद्रपद का मेला कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते स्थगित कर दिया गया है। गोगाजी मदिर कमेटी ने 15 से 17 सिंतबर को लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लगातार दूसरे साल भी स्थगित कर दिया है। इस मेले में अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु आते हैं।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते गोगाजी मेला स्थगित

गोगाजी मेला स्थगित

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते गोगाजी मेला स्थगित,जगह जगह से पहुंचते है श्रद्धालु, दुकानदारों को होगा लाखो का घाटा

परेऊ (बाड़मेर): परेऊ गोगाजी मंदिर में लगने वाला भाद्रपद का मेला कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते स्थगित कर दिया गया है। गोगाजी मदिर कमेटी ने 15 से 17 सिंतबर को लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लगातार दूसरे साल भी स्थगित कर दिया है। इस मेले में अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु आते हैं।भाद्रपद का मेला कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्थगित किया गया है। परेऊ महंत श्री ओंकार भारती के सानिध्य में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें परेऊ सरपंच बांका राम चौधरी व कमेटी के सदस्यों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते गोगाजी का मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। परेऊ सरपंच बांकाराम चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण मेला पिछले साल भी स्थगित किया गया था। क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला भाद्रपद शुक्ल नम, दशम को लगता है। यह मेला इसी माह की 15 से 17 तारीख को लगना था। राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना के मद्देनजर मेला स्थगित किया गया है।

इस मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं भाद्रपद मास में लगने वाले मेले में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। इन तीन दिनों में करीब 1लाख श्रद्धालु राजस्थान के अलग-अलग गांवो व शहरो से आते हैं। गोगाजी के दर्शन करते हैं।पैदल भी पहुंचते हैं श्रद्धालु परेऊ महंत श्री 1008 ओकारभारती के मुताबिक भाद्रपद का मेला लगातार दूसरी बार स्थगित किया गया है। यह मेला 3 दिन तक चलता है। आठम व गोगानमी को बहुत ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु पैदल भी आते हैं।दुकानदारों को करोड़ों का घाटा मंदिर के बाहर करीब 200 दुकानदार व्यापार के लिए दुकानों लगाते है मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पुजा व अन्य सामान की खरीदारी होती हे जिससे दुकाने चलती है।मंदिर के बाहर व्यापारियों को यह मेला स्थगित होने पर लाखो रुपयों का घाटा होगा।