कृष्णा कल्याण संस्था द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय टुचडा में पानी की मोटर, टंकी, आरो की व्यवस्था की गई
कृष्णा कल्याण संस्था द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय टुचडा में पानी की मोटर, टंकी, आरो की व्यवस्था की गई
कृष्णा कल्याण संस्था द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय टुचडा में पानी की मोटर, टंकी, आरो की व्यवस्था की गई
सराडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदपुरिया जागीर के अंतर्गत टुचडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी की कमी और फ्लोराइड की मात्रा को देखते हुए कृष्णा कल्याण संस्था ने पानी की मोटर, पानी की टंकी, और एक आरो गरीब बच्चों के लिए स्कूल में उपलब्ध करवाया तथा फिटिंग भी साथ में करवाई सभी ग्राम वासियों और स्कूल के शिक्षक ने संस्था की टीम को उपरणा और तस्वीर भेंट कर उनका धन्यवाद किया संस्था की संस्थापिका माया बहन ,अध्यक्ष भानु प्रताप कृष्णावत, संभाग प्रभारी यादवेंद्र सिंह रलावता, करण सिंह ,संरक्षक कमलेंद्र सिंह , धीमत भाई ,हितेंद्र सिंह ,रूद्र त्रिवेदी ,शिक्षक कन्हैया लाल पटेल, सरपंच प्रत्याशी केशव लाल मीणा, ग्रामीण मनोज चौधरी और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे