ग्राम पंचायत गोयली के आंगन में लगे सूचना बोर्ड पर अंकित नाम व तारीख गलत , जिम्मेदार मौन।

ग्राम पंचायत गोयली के आंगन में लगे सूचना बोर्ड पर अंकित नाम व तारीख गलत , जिम्मेदार मौन।

ग्राम पंचायत गोयली के आंगन में लगे सूचना बोर्ड पर अंकित नाम व तारीख गलत , जिम्मेदार मौन।
ग्राम पंचायत गोयली के आंगन में लगे सूचना बोर्ड पर अंकित नाम व तारीख गलत , जिम्मेदार मौन।
ग्राम पंचायत गोयली के आंगन में लगे सूचना बोर्ड पर अंकित नाम व तारीख गलत , जिम्मेदार मौन।

सिरोही

ग्राम पंचायत गोयली के आंगन में लगे सूचना बोर्ड पर अंकित नाम व तारीख गलत , जिम्मेदार मौन।

प्रशासन गावों के संग चल रहे कैपों में नजर आई फिर एक बड़ी खामी,बीते चार अक्टूबर को गोयली ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ था उक्त कैंप,ग्राम पंचायत गोयली फिर चर्चा में,नहीं बदले गए आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सूचना पट पर अंकित संबंधित ग्राम पंचायत के अहम जिम्मेदार कार्मिकों के नाम,व नंबर,जहां सूचना पट्ट पर इतना बड़ा कैंप बीत जाने के बाद भी अंकित है पूर्व ग्राम विकास अधिकारी फाऊलाल सुथार का नाम,जबकि वृतमान में सेक्रेटरी पद पर नियुक्त हैं संतरा मीणा,आमजन व पंचायत कार्मिकों के नाम और नंबर को लेकर इस बात से रहती है अक्सर भार्मक स्थिति,और तो और लापरवाही की बानगी यहां तक कि जब बोर्ड पर अंकित सरपंच पद पर नियुक्त होजी देवी से बात करनी चाही तो उनके पति और एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता फोन पर बातचीत करते नजर आए, सरपंच का स्थाई नंबर फोन अधिकृतर समय उनके सरपंच पति ही उपयोग में लेते हैं,गांव के कुछ ग्रामीणों ने कहा सरपंच पति ही चलाते हैं ग्राम पंचायत मिडिया से भी बातचीत में नहीं दिया संतोषजनक जवाब,ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्याओं पर चाहा गया था आगामी योजनाओं और समस्याओं को सरपंच का आधिकारिक बयान ।