बेखौफ बदमाश फिल्मी अंदाज में कपड़ा व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटने का प्रयास

चार लुटेरों ने दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी के आंखों में मिर्ची डालकर किया था लूट का प्रयास

बेखौफ बदमाश फिल्मी अंदाज में कपड़ा व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटने का प्रयास

 भीनमाल जालौर 

पुलिस ने लूट का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

 एक मोटरसाइकिल भी बरामद

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मंगलवार को कस्बे के रावली सेरी में दिनदहाड़े चार बदमाशों द्वारा एक कपड़ा व्यापारी को घर से दुकान जाते समय आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात करने का प्रयास किया था, लेकिन अंजाम देने में असफल रहे। थानाधिकारी दुलीचंद ने बताया कि व्यापारी थानमल माली द्वारा पुलिस थाने में लूट का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात में शामिल विक्रम पुरोहित उर्फ जितेंद्र कुमार पुत्र देवाराम पुरोहित निवासी भीनमाल, भंवरलाल पुत्र मांगीलाल देवासी, ओमाराम पुत्र नारायण राम जाति देवासी, श्रवणकुमार पुत्र रमेश कुमार जाति माली को गिरफ्तार कर अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा-

पुलिस अधीक्षक जालौर व अति पुलिस अधीक्षक जालौर के निकटतम पर्यवेक्षण एवं पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत भीनमाल के निर्देशन में पुलिस दल द्वारा घटना के बाद से लगातार प्रयास कर गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण कर व तकनीकी सहायता से चारों मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

इस प्रकार रची लूट की वारदात-

प्रकरण में प्रार्थी थानमल माली की दुकान पर मजदुरी करने वाला श्रवण कुमार पुत्र रमेश कुमार माली ने अपने मित्र विक्रम पुरोहित उर्फ जितेन्द्र कुमार को बताया कि मेरा सेठ थानमल पूरे दिन के व्यापार के रूपये शाम को दुकान से अपने घर ले जाता है एवं सुबह वह अपने घर से वो रूपये बैंक में जमा करवाने हेतु लेकर जाता है, जिस पर दोनों ने मिलकर थानमल से रूपये लूटने की योजना बनाई, विक्रम पुरोहित उर्फ जितेन्द्र कुमार ने अपने दोस्त ओमाराम देवासी को यह बात बताई, ओमाराम ने अपने रिश्तेदार भंवरलाल देवासी को वारदात करने हेतु बुलाया व चारों ने मिलकर आपस में थानमल को लूटने की योजना बनाई, जिस पर योजनानुसार आज सुबह विक्रम पुरोहित अपनी मोटर साईकिल लेकर अपने मित्र ओमाराम देवासी व भंवरलाल देवासी को बिठाकर श्रवण कुमार माली के कहेनुसार व अपने सेठ की वर्तमान स्थिति को बतायेनुसार लूटने का प्रयास किया गया, मगर परिवादी के चश्मा लगा होने से मिर्चे आंखों में नहीं जाने के कारण व उसके द्वारा हल्ला मचाने पर बच्चों के हल्ला मचाने एवं पडौसी के आने से लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके।

गठीत पुलिस टीम में ये रहे शामिल :- 

 दुलीचंद गुर्जर निपु थानाधिकारी, किरन कुमार उनि, कल्याणसिंह सउनि, भरतसिंह हैडकानि, भरतकुमार कानि, प्रकाश कुमार कानि, लक्ष्मणसिंह कानि, ओमप्रकाश कानि, शिवकरण कानि, किशनलाल कानि एसपीओ जालौर शामिल रहें।