एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर फिर बढे
एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम फिर बढ़े

एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर है. पेट्रोलियम कंपनियों ने यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में की है. 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 903.50 रुपए यथावत बना हुआ है. वहीं 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर के मूल्य में 101 रुपए की वृद्धि हुई है. यह सिलेंडर अब 2015 रुपए के स्थान पर 2116 रुपए में मिलेगा. इस बारे में गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने जानकारी दी है.
बता दें कि लोगों को उम्मीद थी कि मोदी सरकार अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की तरह गैस भी सस्ता करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दो महीने पहले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर करीब 1733 रुपये का था. पिछले महीने 266 रुपये महंगा हुआ था और अब इसमें 100 रुपये की वृद्धि की गई है.
बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 903.50 रुपये का ही मिल रहा:
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो जयपुर में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 903.50 रुपये का ही मिल रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी.