भूतेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका हुआ विमोचन।

बैठक में आलपुरा मठ के मठाधीश महंत सुमेर भारती महराज ,ढीबडी मठाधीश महंत अर्जन पुरी महाराज,राणा कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, जबरसिंह,धनराज जोशी, कुंवर ध्वजराज सिंह, रमेश लाल जोशी, के सानिध्य में भूतेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का विधिवत विधि-विधान से पूजा के साथ पत्रीका विमोचन किया गया

भूतेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका हुआ विमोचन।

गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय के रतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर की प्राणा प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भूतेश्वर महादेव सेवा समिति सदस्य व गांव के गणमान्य लोगों कि बैठक आयोजित हुई।

बैठक में आलपुरा मठ के मठाधीश महंत सुमेर भारती महराज ,ढीबडी मठाधीश महंत अर्जन पुरी महाराज,राणा कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, जबरसिंह,धनराज जोशी, कुंवर ध्वजराज सिंह, रमेश लाल जोशी, के सानिध्य में भूतेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का विधिवत विधि-विधान से पूजा के साथ पत्रीका विमोचन किया गया वही समिति सदस्य ने बताया कि 24 फरवरी से 26 फरवरी  तक इस तीन दिवसीय भूतेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर महादेव मंदिर परिसर में समिति सदस्य द्वारा तमाम व्यवस्था जोर शोर पूर्व तैयारियों कि जा रही  इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में हजारों की तादाद में श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे इस दौरान राणा कुलदीप सिंह ने बताया कि यह भूतेश्वर महादेव मंदिर 438 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है जो बहुत खुशी की बात है इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हो रहीं  है

गुड़ामालानी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है वहीं उन्होंने कहा कि सर्व समाज साथ लेकर चलना एवं  उन सबका सहयोग लेकर कार्य करेंगे तो कार्यक्रम अच्छा होगा बोलीदाताओं एवं समिति सदस्य व ग्रामीणों को इस भव्य कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने कि बात कही।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, मदनलाल मालू, अशोक सिंह राजावत, बालकिशन खत्री, भागीरथराम,भरत जैन, कांतिलाल सोनी, पुखराज पुरोहित, पूर्णेश चौधरी, शिवदयाल दवे,  चंद्रप्रकाश मोदी, दिनेश सिंह राजावत,जगसिह राजावत, चेलसिह,कैवलचंद सखलेचा, महेश अग्रवाल, मुकेश श्रीमाली,मदन आचार्य, सहित गांव के गणमान्य लोग एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।