गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर साधनामयी रही मकर संक्रान्ति
गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर साधनामयी रही मकर संक्रान्ति

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर साधनामयी रही मकर संक्रान्ति
परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री बृज बिहारी जी "बन" महाराज की पावन तपोस्थली "उदयपुर का अमरनाथ" श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर दिनांक 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व का विशेष आयोजन किया गया I
मंदिर अधिष्ठात्रा महन्त तन्मय बन महाराज ने बताया उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति पर गुप्तेश्वर महादेव का शुभ मुहूर्त में अभिषेक किया और पुष्प-पल्लव-पत्र-पतंगों से भगवान का दिव्य श्रृंगार हुआI नियमित आरती के बाद भक्तों के साथ आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ कर सूर्यनारायण को जल चढ़ाया इसी के साथ गुरुदेव के पावन संकल्प से चल रहे ॐ नमः शिवाय जाप में बैठ कर भक्तों ने हरीकीर्तन का आनन्द लिया I
दिन भर भक्तों ने भगवान के दर्शन के साथ सत्संग-जप-दान-पुण्य का खूब लाभ लिया I मुहूर्त के अनुसार सूर्य आत्मबल-तेजस-दिव्यता और मोक्ष का प्रतिनिधित्व करता है और प्रत्येक सनातनी को नित्य नियमित सूर्योदय के समक्ष अर्ध्य देना चाहिए I