Manish Sisodiya ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा निशाना मैं नहीं आप हो...
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री Manish Sisodiya की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, इस दौरान उन्होंने करीब 3 चिट्ठी लिखी है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री Manish Sisodiya की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, इस दौरान उन्होंने करीब 3 चिट्ठी लिखी है।
जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि उपरोक्त कार्रवाई में निशाना मैं नहीं बल्कि आप हैं, इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने आगे चिट्ठी में लिखा कि मुझे डराया गया, धमकाया गया और यहां तक कि रिश्वत का लालच भी दिया गया, लेकिन मैं झुका नहीं इस वजह से मुझ पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेकिन वह हमारे हौसले को ऊंचाइयों छूने से नहीं रोक पाएंगे। मैं पहला ऐसा इंसान नहीं हूं जिसे अपने सच की वजह से जेल जाना पड़ रहा है बल्कि हजारों लाखों ऐसे लोग मेरी तरह जेल में झूठे मुकदमों की वजह से पड़े हुए हैं। आगे मैं इस पद पर रहूं या ना रहूं लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने आपके नेतृत्व वाली सरकार में कार्य किया है।
मुझे इस बात से काफी आहत पहुंचा है कि लगातार 8 सालों तक इमानदारी के साथ काम करने के बावजूद मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है लेकिन ईश्वर जानता है कि यह सब झूठ है। यह सब आपकी सच्ची राजनीति से डरे हुए लोगों की कायरता की वजह से हुआ है।
जेल जाने से हमारे कार्यकर्ताओं और साथियों की हिम्मत और बढ़ेगी और अब विपक्षियों की कार्यवाही के बावजूद हम अच्छी राजनीति पार्टी के तौर पर जाने जाएंगे। मनीष सिसोदिया ने अपने आखिरी खत में लिखा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया से जुड़े शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है, और अब मनीष सिसोदिया दिल्ली हाई कोर्ट का रुख तय करेंगे, देखना है कि मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए गए सिद्ध होते हैं या फिर उनको वापस सत्ता प्राप्त होती है?