सम्मेद शिखरजी पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बाजार बंद रहे और मौन रैली निकाली गई l
सम्मेद शिखरजी पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बाजार बंद रहे और मौन रैली निकाली गईl शिखरजी भारत के झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में छोटा नागपुर पठार पर स्थित है

सम्मेद शिखरजी पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बाजार बंद रहे और मौन रैली निकाली गईl
शिखरजी भारत के झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में छोटा नागपुर पठार पर स्थित है पहाड़ी है जो विश्व का सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है जिसे श्री सम्मेद शिखरजी के रूप में जाना जाता हैl सम्मेद शिखर का महत्व है क्योंकि इस पुण्य क्षेत्र में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की l
पिछले दिनों झारखंड सरकार ने सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन का क्षेत्र घोषित कर दिया जिस पर देश भर में बवाल मचा हुआ हैl समाज जन का कहना है कि पवित्र जगह को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का दुष्प्रभाव होगाl कुछ जैन संतों ने भारत बंद का आवाहन किया जिस पर आज इंदौर में अभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगेl
इंदौर के कई प्रमुख बाजारों के एसोसिएशनो ने खुलकर समर्थन कियाl जहां जैन समाज पूरे दिन बंद रखेगा तो बाकी व्यापारी आधे दिन बाद काम पर लौटेंगेl