शहीद स्मारक पर लगी फ्रेम युक्त मूर्ति चोरी प्रकरण के सम्बद्ध में तहसीलदार के मार्फत जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
शहीद स्मारक पर लगी फ्रेम युक्त मूर्ति चोरी प्रकरण के सम्बद्ध में तहसीलदार के मार्फत जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शहीद स्मारक पर लगी फ्रेम युक्त मूर्ति चोरी प्रकरण के सम्बद्ध में तहसीलदार के मार्फत जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
धनाऊ/बिसारनिया ग्राम पंचायत के मुख्य चौराहे पर शहिद मूलाराम चौधरी के स्मारक पर स्थापित फ्रेम युक्त तस्वीर को विगत दस दिन पूर्व कुछ असामजिक तत्वों द्वारा चोरी करके शहीद मूलाराम चौधरी के नाम बनाए गए स्मारक को तोड़ने का प्रयास कर देश के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर करने वाले योद्धा का अपमान किया
इस संदर्भ में पुलिस थाना धनाऊ में नामजद आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दायर किया गया लेकिन आरोपियों को सरकार के क्षय प्राप्ति के कारणवंश गिरफ्तार नही किया जा रहा है एवम शहीद के नाम से ग्राम पंचायत बिसारनिया द्वारा एनोसी (अन्नाप्ति प्रमाण पत्र) प्रदान करने एवम राज्य सरकार द्वारा दस लाख की राशि जारी कर स्मारक निर्माण के आदेशों के वाबजूद भी कुछ लोगो के इशारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा शहीद के नाम से स्मारक निर्माण में बाधा उत्पन करने के मामले को लेकर आज नौवें दिन बिसारनिया ग्राम पंचायत पर धरना जारी रहा
आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने और शहीद के नाम से स्मारक बनाने में आ रही बाधाओ को दूर करने के समंध में शहीद मूलाराम चौधरी संघर्ष समिति द्वारा शहीद पुत्र डूंगराराम के नेतृत्व में तहसीलदार धनाऊ के मार्फत जिला कलेक्टर बाड़मेर के नाम ज्ञापन देकर
उचित कार्यवाही करने की मांग की इस अवसर पर रालोपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री चन्दन सऊ, रालोपा धनाऊ ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण पावड़, राणा राम सियाग, चेनाराम चौधरी, सहित अनेक संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहें