Rajasthan Paper Leak : मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बनाता था फर्जी मार्कशीट और डिग्री, गर्लफ्रेंड पिंकी करती थी बेचने का काम
RPSC Exam Paper Leak : राजस्थान में सेकेंड ग्रेड शिक्षक पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण राजस्थान में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी परीक्षा लीक करने का रैकेट चला रहा था. जब जयपुर में भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड के घर पुलिस ने दबिश दी

Rajasthan Paper Leak : मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बनाता था फर्जी मार्कशीट और डिग्री, गर्लफ्रेंड पिंकी करती थी बेचने का काम
RPSC Exam Paper Leak : राजस्थान में सेकेंड ग्रेड शिक्षक पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण राजस्थान में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी परीक्षा लीक करने का रैकेट चला रहा था. जब जयपुर में भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड के घर पुलिस ने दबिश दी. तो मिले दस्तावेज और गर्लफ्रेंड प्रियंका उर्फ पिंकी की बात सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खसक गयी.
प्रिंयका उर्फ पिंकी के घर से पुलिस को कई यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और डिग्रियां मिली हैं, जो ना सिर्फ राजस्थान की हैं बल्कि एमपी, यूपी और कश्मीर तक की हैं, जिससे समझा जा सकता है कि ये रैकेट कितना बड़ा है.
गिरफ्तार हो चुकी प्रियंका उर्फ पिंकी ने बताया कि उसका प्रेमी भूपेंद्र सारण और उसका भाई गोपाल विश्नोई ये फर्जी डिग्री और मार्कशीट तैयार कर उसके पास रखवा देता था.और फिर वो जैसा बोलता था. पिंकी वैसा ही करती. किसे मार्कशीट या डिग्री को बेचना है ये भूपेंद्र ही बताता था.
दरअसल जयपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सेकंड ग्रेड परीक्षा पेपर लीक मामले में उदयपुर में जो गिरोह पकड़ा गया है, उसके तार जयपुर से भी जुड़े है
इस सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नर के सुपरविजन में एक बड़ी टीम बनायी गयी थी.
गैंग के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण और उसके भाई गोपाल के घर पर हुई छापेमारी में नकल से जुड़े बहुत से विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट
के मिलने पर उसके करीबियों के घरों पर दबिश शुरु की गयी.
जयपुर में पुलिस की छापेमारी
जयपुर के करवीविहार में प्लॉट नं. 67 सी रजनी विहार हीरापुरा में छापेमारी दे दौरान 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें भूपेंद्र सारण की पत्नी एलची सारण,
भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारणकी पत्नी इंदुबाला, मोटाराम, दिनेश कुमार खींचड और रमेश कुमार शामिल हैं.
इस सभी के पास मिले दस्तावेजों को खंगालने पर राजस्थान समेत कई राज्यों की यूनिवर्सिटी की फर्जी फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट भी मिली हैं. जिसमें OPJS
यूनिवर्सिटी, चूरू, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट(मध्य प्रदेश), जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद- फिरोजाबाद(यूपी) शामिल हैं. पूछताछ में सामने आया कि ये फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट भूपेन्द्र सारण ही तैयार कराता था और फिर मुंह मांगी कीमत पर अभ्यर्थियों को बेच देता था.
जयपुर पुलिस की एक टीम ने मानसरोवर नकल गिरोह के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण की गर्लफ्रेंड प्रियंका विश्नोई उर्फ पिंकी (उम्र 22 )के घर से
भी कई फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट बरामद की हैं.
प्रियंका के पास करीब 9 फर्जी डिग्री मिली हैं. जिसमें श्रीनगर की इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एण्ड वोकेशनल ट्रेनिंग बडगांव जम्मू-कश्मीर की 3
मार्कशीट, हिमालय यूनिवर्सिटी ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की 8 मार्कशीट, नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी इंजीनियरिंग नागपुर की 2 मार्कशीट और OPJS UNIVERSITY CHURU की फर्जी मार्कशीट शामिल है.