5 फरवरी को निःशुल्क होगा चिकित्सा और रक्तदान शिविर का आयोजन
ये शिविर गुरुदेव की तपोस्थली और उदयपुर के अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर लगाया जाएगा। इस दौरान मंदिर के अधिष्ठाता महंत तन्मय बन महाराज ने बताया कि गुरुदेव की स्मृति में जीबीएच जनरल हॉस्पिटल एवम् श्री सांवलिया सेवा संस्थान के संयुक्त

परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री बृज बिहारी जी "बन" महाराज की चतुर्थ पुण्य तिथि व माघ पूर्णिमा यानि 5 फरवरी रविवार के दिन निःशुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। ये शिविर गुरुदेव की तपोस्थली और उदयपुर के अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर लगाया जाएगा।
इस दौरान मंदिर के अधिष्ठाता महंत तन्मय बन महाराज ने बताया कि गुरुदेव की स्मृति में जीबीएच जनरल हॉस्पिटल एवम् श्री सांवलिया सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन मंदिर तलहटी में होगा, जिसमें लेप्रोस्कोपिक व जनरल सर्जरी, बाल व शिशु रोग, नाक कान गला रोग, प्रसूति व स्त्री रोग, नेत्र रोग, मनोचिकित्सा, श्वास व अस्थमा आदि सभी बीमारियों का विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही शिव भक्तों व सनातनी गुरु भक्तों की रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी रहेगी।