मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प शिविर का हुआ आयोजन

मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प शिविर का हुआ आयोजन

मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प शिविर का हुआ आयोजन
मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प शिविर का हुआ आयोजन

मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प शिविर का हुआ आयोजन

गुड़ामालानी: जिले के उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को समावेषित शिक्षा कम्पोनेट के अन्तर्गत समग्र शिक्षा जिला परियोजना द्वारा  दिव्यांग बालक-बालिकाओं हेतु मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान शिविर का मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं परखी। शिविर में समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव सोनी ने बताया कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, सिणधरी, पायला कला, आडेल, फागलिया, सेडवा ब्लॉक के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों के लिए मेडिकल कम फंक्शनल शिविर, खुशी कैम्प , चिरायू उपचार शिविर एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी स्कूलो में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र बनाए गए।

इस अवसर पर 349 दिव्यांग बच्चों एवं 345 अभिभावकों का पंजीयन हुआ। जिसमें जिले से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 117 के दिव्यागं प्रमाण पत्र, 43 के रोडवेज बस पास, 83 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक अंग उपकरण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया।

इस दौरान एलिम्को डॉ. तुषार चौधरी की टीम, आरएसबीके की टीम, बीसीएमओं तेजपाल सिंह भाखर, सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा, एसीबीईओ ओमप्रकाश खिलेरी, आरपी विशेष शिक्षक राजेन्द्र लिम्बा, पवन नायक, अध्यापक उदयराज गोदारा सहित व्यवस्था में अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर -जगदीश दहिया