उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग संपन्न, सत्र 2023 के कैलेंडर का निर्धारण

उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग संपन्न, सत्र 2023 के कैलेंडर का निर्धारण नव वर्ष दिनांक 1 जनवरी के अवसर पर उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग रखी गई

उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग संपन्न, सत्र 2023 के कैलेंडर का निर्धारण
उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग संपन्न, सत्र 2023 के कैलेंडर का निर्धारण

उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग संपन्न, सत्र 2023 के कैलेंडर का निर्धारण

नव वर्ष दिनांक 1 जनवरी के अवसर पर उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ की मीटिंग रखी गई जिसमे उदयपुर के अलग अलग 10 एकेडमी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मीटिंग के दौरान साल 2023 के दौरान होने वाली गतिविधियों के आधार पर कैलेंडर का निर्धारण किया गया।

जिसके अनुसार जनवरी माह में कराटे रेफरी सेमिनार, अप्रैल माह में ओपन राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप, सितंबर माह में ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप, दिसंबर माह में एडवांस कुमिते कैंप करवाना निश्चित किया गया।

शीघ्र ही कैलेंडर में मुक्केबाजी, किकबॉक्सिंग, ताइक्वांडो, ग्रेपलिंग, वियेत वु दाओ, लाठी खेल की गतिविधियों को भी जोड़ा जायेगा। मीटिंग के दौरान 9 सदस्यों को फाउंडर सदस्यों के ग्रुप में शामिल किया गया।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कराटे एकेडमी से विक्रम सहगल, द वॉरियर बॉक्सिंग क्लब से शुभम साहू, मार्कोस मार्शल आर्ट्स से मांगीलाल सालवी, लियो मार्शल आर्ट्स से मुकेश सुखवाल, सुरक्षा मार्शल आर्ट्स से संजू सिंह, वूमेन सेल्फ डिफेंस से आशीष शर्मा, वॉरियर ताइक्वांडो से कपिल सोनी, द रे मार्शल आर्ट्स से ललित वैष्णव, मातृभूमि कराटे भिंडर से गौरव कामरिया, आरसीकेके मार्शल आर्ट्स से पंकज चौधरी ने भाग लिया।