अवैध खनन को रोकने के लिए फतेहगढ़ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर व बाड़मेर के नेशलन हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत सांगड़ में मुरड़ का अवैध खनन किया जा रहा था।

अवैध खनन को रोकने के लिए फतेहगढ़ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन जैसलमेर:
जैसलमेर व बाड़मेर के नेशलन हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत सांगड़ में मुरड़ का अवैध खनन किया जा रहा था। जिससे रोजाना सैकड़ों गाड़ियां व ट्रैक्टर से भरी जा रही है
और इस वजह से बड़े-बड़े गड्ढे चारों ओर बन गए हैं, लेकिन संबधित विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण जानवरों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बावजूद इसके खनन माफिया रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बता दें कि अवैध मूरड सांगड़ गांव जैसलमेर जिले के अंतिम छोर पर स्थित कस्बे में पिछले कई वर्षों से लगातार अवैध मुरड़ के खनन का सिलसिला जारी है। जहां ठेकेदार सरकारी जमीन और खेतों में से मुरड़ के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं व लाखों रुपए की चांदी बटोर रहे हैं।
इन ठेकेदारों के पास कोई ना कोई लीज है ना ही कोई सरकारी आदेश। ऐसे में अगर कोई शिकायत कर दे, तो दो-तीन दिन काम को रोककर फिर शुरू कर दिया जाता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। जिस वजह से सरकार को भी रॉयल्टी का नुकसान उठाना पड़ रहा है।