नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले दरिंदो को फांसी देने की मांग - छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ 

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा के नरोड़ा गांव में माली समाज की नाबालिक के साथ एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर तालाब में फेंकने वाले दरिंदे का पता लगाकर उसको फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को माली समाज के लोगों ने ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम विनोद मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस घटना के बाद माली समाज के लोगों में आक्रोश है।

छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ 

छोटीसादड़ी। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा के नरोड़ा गांव में माली समाज की नाबालिक के साथ एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर तालाब में फेंकने वाले दरिंदे का पता लगाकर उसको फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को माली समाज के लोगों ने ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम विनोद मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस घटना के बाद माली समाज के लोगों में आक्रोश है। इस प्रकार की अमानवीय घटना और मानवता तथा भारतीय संस्कृति को कलंकित करने वाली घटना है। काफी समय निकलने के बाद भी आरोपी कानून की पकड़ से दूर है। ऐसे में लोगों में लगातार आक्रोश फैलता जा रहा है। लोगों ने इस मामले में आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में निपटारा करवाकर दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को भी तुरंत प्रभाव से एक करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा देने की मांग भी की है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।