अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने किया फतेहगढ़ गांव का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर दिया आश्वसान

राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलों, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने रविवार को फतेहगढ गांव का दौरा किया

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने किया फतेहगढ़ गांव का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर दिया आश्वसान
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने किया फतेहगढ़ गांव का दौरा,

फतेहगढ़: राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलों, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने रविवार को फतेहगढ गांव का दौरा किया।

इस दौरान मंत्री जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनको जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जिसके चलते ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि की समस्याओं से मंत्री जी को अवगत करवाया। जिस पर मंत्री जी ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश ने 4 वर्षों में विकास के पथ पर कदम बढ़ाए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों व योजनाओं की प्रधानमंत्री सहित अन्य राज्य तारीफ भी कर रहे है और उनका अनुसरण भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो या अन्य कोई समस्या, हर समय मुख्यमंत्री ने बेहतरीन समन्वय स्थापित कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

साथ ही 4 वर्षों में कई योजनाओं का संचालन कर लोगों को लाभ पहुंचाया है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।

मंत्री जी के आगमन पर पूर्व सरपंच चंगेज खान, सरपंच कमल कुमार चौधरी, जेठाराम बांगड़वा उपसरपंच धर्माराम गोदारा, कांग्रेस कार्यकर्ता अलीशेर खान सहित कई लोग उपस्थित रहे। उधर, मंत्री जी का एस्सार पैट्रोल पंप, शिव शक्ति इंटरप्राइजेज फतेहगढ़ कोडियासर में माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।