मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर आनंदपाल गुजरात के होटल से गिरफ्तार

सिरोही जिले का इनामी हिस्ट्रीशीटर, राजस्थान गुजरात मे 11 मुकदमे दर्ज,  गुजरात के डिसा के फाइव स्टार होटल में छुपा था  शराब तस्कर आनन्दपाल सिंह उर्फ (दिक़्सा) को किया गिरफ्तार सिरोही पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद सिंह यादव के निदेश पर हुई कार्यवाही

मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर आनंदपाल गुजरात के होटल से गिरफ्तार

पिंडवाड़ा

सिरोही जिले का इनामी हिस्ट्रीशीटर, राजस्थान गुजरात मे 11 मुकदमे दर्ज,  गुजरात के डिसा के फाइव स्टार होटल में छुपा था  शराब तस्कर आनन्दपाल सिंह उर्फ (दिक़्सा) को किया गिरफ्तार सिरोही पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद सिंह यादव के निदेश पर हुई कार्यवाही

सरूपगंज सिरोही जिले पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश से सरूपगंज पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता शराब तस्करी 3 हज़ार इनामी बदमाश की तलाश में पुलिस ने गुजरात के डिसा के एक फाइव स्टार होटल से शराब तस्कर आनन्दपाल उर्फ दिक़्सा को 
पकड़ा, आरोपी के खिलाफ सिरोही सहित अन्य थानों में भी मामले में फरार था। तीन महीने पहले आबकारी विभाग की और से भुजेला में हरियाणा चंडीगढ़ की निर्मित शराब प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही से पकड़ी गई अवैध शराब की तस्करी में आनन्दपाल फरार था।

हरियाणा निर्मित अवैध शराब सरगना गुजरात का लाला सिंधी, हरियाणा से गुजरात शराब पहुचाने का नेटवर्क विनोद उर्फ विजू सिंधी व उदयपुर मावली का शराब माफिया सुनील दर्जी के साथ आनन्दपाल सिंह का नाम था। ये तीनो ने मिलकर सिरोही के  पांच छे थाना क्षेत्र में शराब की   डंपिंग व कटिंग के स्थान तय किये  आनन्दपाल सिंह के पीछे पुलिस टीम  कई समय लगी हुई थी लेकिन इनको भनक लगते ही ये भागने में सफल हो जाता था।  मुखबिर से मिली सूचना से सरूपगंज थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतत्व में दो टीमो का गठन कर सुनियोजित तरीके से डिसा के फाइव स्टार होटल से रात्रि 10:30 बजे आनन्दपाल सिंह को गिरप्तार कर सरूपगंज थाना लाया गया।


बाईट- धर्मेन्दसिंह यादव पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही