भाजपा महासचिव द्वारा मातृ शक्तियों का किया गया सम्मान
आज इंदौर के विजय नगर कालका मंदिर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा 349 प्रकार के महाभोग व्यंजनों बनाने वाली एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली इंदौर की महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इंदौर: आज इंदौर के विजय नगर कालका मंदिर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा 349 प्रकार के महाभोग व्यंजनों बनाने वाली एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली इंदौर की महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान विजयवर्गी द्वारा महिलाओं को धन्यवाद देते हुए उन्हें उपहार भी दिए गए, और कहा कि मातृ शक्तियों द्वारा माता का भोग बनाया गया है, जिससे आज इंदौर का नाम रोशन हो गया है। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, आई टी संयोजक मलय दीक्षित पुजारी, राहुल यादव, अंकित रावल करण पंडित आदि मौजूद रहे।