ईमेल के जरिए मुंबई को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हाई अलर्ट जारी
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को धमकी भरा ई-मेल तालिबान के लड़ाकों द्वारा भेजा गया है। जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मुंबई में होने वाला बम धमाका तालिबान समूह के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के नेतृत्व में किया जाएगा।

बीती रात राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को मेल पर मुंबई को दहलाने की धमकी मिली। जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों समेत आला अफसरों ने मुंबई शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर धमकी की खबर मिलते ही अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों द्वारा इस मामले की तहकीकात की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को धमकी भरा ई-मेल तालिबान के लड़ाकों द्वारा भेजा गया है। जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मुंबई में होने वाला बम धमाका तालिबान समूह के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के नेतृत्व में किया जाएगा।
ऐसे में जब सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की खबर लगी, तो उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
उधर मुंबई के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और संवेदनशील जगहों पर पुलिस की चौकसी भी शुरू कर दी गई है।