नगर निगम की मदद से समोर बाग क्षेत्र में बनवाया गया शौचालय

जिले के समोर बाग क्षेत्र में व्यापार करने वाले व्यवसायियों और पर्यटकों को जब शौचालय की समस्या पड़ी, तब जन सुविधा हेतु महिला और पुरुष शौचालय की मांग पर नगर निगम ने जिम्मा उठाया

नगर निगम की मदद से समोर बाग क्षेत्र में बनवाया गया शौचालय
नगर निगम की मदद से समोर बाग क्षेत्र में बनवाया गया शौचालय

नगर निगम की मदद से समोर बाग क्षेत्र में बनवाया गया शौचालय

उदयपुर: जिले के समोर बाग क्षेत्र में व्यापार करने वाले व्यवसायियों और पर्यटकों को जब शौचालय की समस्या पड़ी, तब जन सुविधा हेतु महिला और पुरुष शौचालय की मांग पर नगर निगम ने जिम्मा उठाया और क्षेत्र में शौचालय बनवाकर समस्या का समाधान किया गया। जिसकी जानकारी टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य मनोज साहू ने दी है।