नारायण सेवा संस्थान ने 800 बच्चो को स्वेटर बांटे

उपखंड झाड़ोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदराणा पीईइओ के क्षेत्राधीन समस्त छः विद्यालयो सहित निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय वनपुरा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद फलासिया के कक्षा

नारायण सेवा संस्थान ने 800 बच्चो को स्वेटर बांटे
नारायण सेवा संस्थान ने 800 बच्चो को स्वेटर बांटे

उपखंड झाड़ोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदराणा पीईइओ के क्षेत्राधीन समस्त छः विद्यालयो सहित निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय वनपुरा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद फलासिया के कक्षा एक से पांच तक के समस्त छात्र छात्राओं को भामा शाह प्रेरक अध्यापक नरेश लोहार और दुर्गाराम मुवाल के प्रयासों से नारायण सेवा संस्थान की वंदना अग्रवाल द्वारा संस्थान के पिआरओ दिलीप चौहान,फतेह लाल मेघवाल और मानसिंह राठौड़ की उपस्थिति में स्वेटर भेट किए गए।

वितरण कार्यक्रम मैं स्थानीय पिईईओ शेख नाजिया हसन, मुख्य अतिथि सदस्य श्रमिक सतर्कता समिति राजस्थान सरकार अमर सिंह झाला, विशिष्ठ अतिथि स्थानीय सरपंच साहिबा रेखा देवि लूर, ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, अध्यापक भूपेंद्र कुमार जोशी, रूप लाल मेघवाल, सुगन मेघवाल सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक यथा हेमंत मेघवाल मोहनलाल, कृष्ण गोपाल पंड्या, किरण मेघवाल, माधव लाल डूंगरी, गुणवेंद्र सिंह झाला, महावीर सिंह झाला, लक्ष्मण सिंह शक्तावत मांगीलाल मेघवाल ,धर्मचंद डूंगरी सहित ग्रामीण उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन नंद लाल लक्षकार तथा धन्यवाद ज्ञापित अध्यापक नरेश लोहार द्वारा किया गया।