नाथद्वारा लालबाग और नाथूवास अंडर पास प्रोजेक्ट का राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने किया भूमि पूजन....
बुधवार 11/01/2023 को राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार से मंजूर 127 करोड़ के प्रोजेक्ट नाथद्वारा लालबाग और नाथूवास पर अंडर पास के साथ साथ

हमारे न्यूज़ रथ मीडिया के नाथद्वारा संवाददाता बी एल सोनी ने बताया कि.... बुधवार 11/01/2023 को राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार से मंजूर 127 करोड़ के प्रोजेक्ट नाथद्वारा लालबाग और नाथूवास पर अंडर पास के साथ साथ नाथद्वारा से राजसमंद तक 10 किलोमीटर सर्विस रोड का भूमि पूजन किया इस अंडरपास से नाथद्वारा हाईवे पर सड़क दुर्घटना व मृत्यु से मिलेगी राहत...