वॉलीबॉल चैंपियनशिप: राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल टीम जेएनवीयू जोधपुर का नेतृत्व करेंगे भाटी

फागलिया: नादेड विश्वविद्यालय महाराष्ट्र में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप मे राजस्थान के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की वॉलीबॉल टीम का नेतृत्व बाड़मेर के फागलिया निवासी महावीर सिंह भाटी करेंगे |
कोच गणपत राम ने बताया कि भाटी का वॉलीबॉल टीम में नेशनल चयन हुआ है व जेएनवीयू की वॉलीबॉल टीम की कमान भाटी संभालेंगे भाटी के नेशनल चयन होने पर स्थानीय ग्राम वासियों व खेल प्रतिभाओं मैं खुशी की लहर है!