9 और 10 मार्च को होगा राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन की बैठक का आयोजन

उदयपुर: शहर में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार 9 और 10 मार्च को सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने जिला परिषद परिसर के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कक्ष में समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

9 और 10 मार्च को होगा राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन की बैठक का आयोजन
9 और 10 मार्च को होगा राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन की बैठक का आयोजन

उदयपुर: शहर में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार 9 और 10 मार्च को सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने जिला परिषद परिसर के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कक्ष में समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

बैठक में मार्च से आयोजित होने वाले महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। जिसके अंतर्गत समिति द्वारा नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारजनों, राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के अधिकारी एवं पुरस्कृत युवा शक्ति को सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही 8 विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक संयोजक एवं सहसंयोजक से भी संपर्क किया गया। बैठक में 70 वार्डों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में सहसंयोजक सुधीर जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में गोपाल जाट, उमेश शर्मा, जयप्रकाश निमावत, प्रमोद वर्मा, फिरोज अहमद शेख, राजेंद्र अय्यर, ओम प्रकाश राठौड़, गोविंद सक्सेना सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।