NCB के महानिदेशक से मिलेंगे समीर वानखेड़े
NCB के महानिदेशक से मिलेंगे समीर वानखेड़े

मुंबई
NCB के महानिदेशक से मिलेंगे समीर वानखेड़े
NCB के महानिदेशक (DG) सत्य नारायण प्रधान से मुलाकात करेंगे समीर वानखेड़े|वानखेड़े के खिलाफ NCB ने इंटरनल विभागीय जांच शुरू की है।शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में रिहा करने के लिए वानखेड़े पर एक गवाह ने 25 करोड़ रुपए की डील करने का आरोप लगाया है।NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और एजेंसी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि वे खुद वानखेड़े के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहे हैं।साक्ष्यों के आधार पर फैसला होगा।