राष्टीय पोषण माह के समापन पर कार्यशाला का आयोजन हरी झंडी दिखाकर अम्मा कार्यक्रम का शुभारंभ..!!
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर कार्यशाला एवं अम्मा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रामसर में रविन्द्र लालस सीडीपीओ एवं राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया |
बाड़मेर:- 01 अक्टुम्बर ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर कार्यशाला एवं अम्मा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रामसर में रविन्द्र लालस सीडीपीओ एवं राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | बाल विकार परियोजना अधिकारी रविन्द्र लालस ने कुपोषण छोड़ पोषण की और थामे क्षेत्रीय भोजन की और मुख्य थीम पर बोलते हुए खा की सीमाक्षेत्र में कोई भी बच्चा कुपोषित नही रहे, यही हम सब का ध्येय होना चाहिए | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यशाला के दोरान उपस्थित सभी आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता एवं सहायिका को जानकारी दी की अतिकुपोषित बच्चो की एमयुऐसी टेप से माप लेकर पहचान करे एवं अतिकुपोषित बच्चो को जिला अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार हेतु रेफर किया जाये, कार्यशाला के दोरान एमयुऐसी टेप द्वारा 06 माह से 59 माह तक के बच्चो का माप लेने की जानकारी दी गई | ममता संस्थान के प्रोग्राम मेनेजर रोशन पाल ने अम्मा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं कुपोषण प्रबंधन हेतु आवश्यक वीडियो दिखाकर जागरूक किया | अम्मा कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु सीडीपीओ रविन्द्र लालस एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा रेली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं आमजन को जागरूक किया | कार्यक्रम में मांगीलाल परिहार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक पार्वती नागरवाल, गीता गोड, रमेश ब्रज ब्लाक हेल्थ सुपरवाईजर एवं रामसर परियोजना के अधीन कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका आदि उपस्थित रहे |