भीनमाल पुलिस की कार्रवाई  55 लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

भीनमाल पुलिस की कार्रवाई  55 लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

भीनमाल पुलिस की कार्रवाई  55 लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

भीनमाल

भीनमाल पुलिस की कार्रवाई  55 लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस की लगातार अवैध हथकडी शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी थानाधिकारी दुलीचंद के नेतृत्व में हुई कार्रवाई ,नाचोली गांव से आरोपी को किया गिरफ्तार|जालोर के नवनियुक्त एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में कार्रवाई अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड,व गिरफ्तारी अभियान के मध्यनजर डॉ अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर व शंकरलाल मसूरिया  पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल व दुलीचंद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए गुरुवार रात में 9 बजे पर कस्तुराराम हैडकानि  बाबुलाल हैडकानि प्रकाश कानि रामलाल कानि अनिता कुमारी कानि शिवकरण कानि के द्वारा हल्का रात्रि गश्त के दौरान सरहद मौजा नासोली में भादरडा जाने वाली कच्ची सड़क पर एक शख्स प्लास्टिक जरिकन लेकर
बैठा दिखाई दिया, जो शख्स पुलिस जाब्ता को देखकर जरिकेन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त शख्स संदिग्ध लगने पर दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 55 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामद कर मुलजिम महावीर सिंह पुत्र  विकमसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी नासोली पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पुछताछ जारी है।